किस तरह सर्दियों की शादियों में दुल्हन को और भी खूबसूरत दिखाएं winter marriage makeup tips for women in hindi

(winter marriage makeup tips for women in hindi) प्रत्येक नारी के जीवन में एक ऐसा दिन आता है जो उसके लिए अधिक महत्त्वपूर्ण एवं अविस्मरणीय पल आजीवन के लिए बन जाता है । यह पल होता है दुल्हन बनने का । शादी से पहले हर स्त्री की यही चाहत होती है कि जब वह दुल्हन के परिधानों में सज संवरकर शादी के मण्डप में बैठे तो सबसे अधिक खूबसूरत एवं आकर्षक दिखाई दे । उस दिन वह बिल्कुल ही पारंपरिक भारतीय लुक में सौम्य व सुन्दर दिखना चाहती है ।

winter marriage makeup tips for women in hindi

सर्दियों के मौसम में दुल्हन को सिंगार में होने वाली समस्याएं

 शादी का मौसम कड़कड़ाती ठंड का हो तो दुल्हन की सजावट की कल्पना ठंड के चलते फीकी भी पड़ सकती है । ठंड में होंठ फट जाते हैं , नाक लाल हो जाती है और रोम – रोम को पिया से पहले ही सर्दी जकड़ लेती है । ऐसे में दुल्हन की त्वचा भी शुष्क हो जाती है ।

किस तरह सर्दियों की शादियों में दुल्हन को और भी खूबसूरत दिखाएं winter marriage makeup tips for women in hindi

 अगर आपकी शादी भी ठंड में ही हो रही है तो परेशान बिल्कुल मत होइए क्योंकि आप कुछ खास उपाय और हिदायतों को शादी से पहले अपनाकर सर्दियों में भी निखरी त्वचा पाकर गर्व से मण्डप पर बैठ सकती हैं । 

  1. रात में चिरौंजी तथा केसर को दूध में भिगोकर रख देंत था सुबह इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर पन्द्रह से बीस मिनट तक लगा कर छेड़ दें । सूखने पर हल्के हाथों से मलकर साफ कर लें । ऐसा करने से चेहरे पर प्राकृतिक चमक आ जाती है और उस पर ठंड का कोई असर नहीं पड़ता ।
  2.  मसूर की धुली हुई दाल के साथ एक चम्मच जई तथा कुछ गुलाब की पंखुड़ियों को एक चम्मच बादाम के पाउडर के साथ मिलाकर दूध एवं शहद के साथ मिलाकर अच्छी तरह पीस लें । इस पेस्ट को अपने चेहरे पर सूखने तक लगाए रखकर , बाद में पानी से धो लें । ऐसा करने से आप की त्वचा कांतिमय हो उठेगी । 
  3. गर्म पानी की भाप भी सर्दियों में चेहरे पर निखार लाती है क्योंकि भाप रोमछिद्रों की अच्छी तरह से सफाई कर देती है । इस मौसम खूब पिएं जिससे शरीर में उत्पन्न होने वाली नमी की कमी दूर हो सके ।
  4.  हल्की धूप में बैठना भी फायदेमन्द हो सकता है । 
  5. सर्दी के मौसम में त्वचा का फटना आम बात है , इसलिए रात को सोते समय सबसे पहले होंठों पर वैसलीन , चेहरे पर कोल्ड क्रीम तथा शरीर के अन्य भागों पर विंटर केयर लोशन लगाना नहीं भूलना चाहिए । चेहरे को निखारने के लिए ऐसा लोशन चुनना चाहिए जिसमें विटामिन ई ‘ तथा विटामिन ‘ सी ‘ प्रचुर मात्र में शामिल हो जिससे चेहरे की चमक लंबे समय तक बनी रहे ।
आशा करता हूं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई है सभी जानकारी ( winter marriage makeup tips for women in hindi )आपको पसंद आई हो यदि आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न नहीं यह हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें धन्यवाद

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “किस तरह सर्दियों की शादियों में दुल्हन को और भी खूबसूरत दिखाएं winter marriage makeup tips for women in hindi”

Leave a Comment