paytm से 9 आसान तरीके से पैसे कमाए फुल जानकारी हिंदी में paytm se paise kaise kamaye in hindi 2020

paytm से पैसे कैसे कमाए  paytm se paise kaise kamaye full informtion in hindi –

आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो पैसा कमाना नहीं चाहता और वही पैसा यदि वह घर बैठकर कमाने लगे तो यह तो उसके लिए सोने पर सुहागा वाली बात हुई अब आपको आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे अपने घर पर बैठे-बैठे paytm एप्लीकेशन के माध्यम से एक अच्छा खासा पैसा इकट्ठा कर सकते हो और उसे अपने लिए यूज कर सकते हो

 आज मैं आपको जिसे app बारे में बताने जा रहा हूं वह app पहले से ही बहुत populer है और वह बहुत ही ज्यादा पसंदीदा ऐप है  उस एप्लीकेशन का नाम है paytm   जिसका उपयोग  लोग online payment and transaction   के लिए करते हैं और जब भी कभी ऑनलाइन transaction की बात आती है तो हमारे सबके दिमाग में इसी ऐप का जिक्र सबसे पहले आता है क्योंकि यह सबसे ज्यादा विश्वास जनक है तो इसी कारण हमने सोचा कि क्यों ना आपको बताया जाए कि आप ऐसी ऐप का use रते हुए किस प्रकार earning करना start कर सकते हैं इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आपको पेटीएम से आप किस प्रकार पैसे कमा पाओगे उसके बारे में पूरी विस्तार से जानकारी मिल पाए


paytm se paise kaise kamaye ||game khel kar  paytm gold se paise kaise kamaye  jio phone me paytm se paise kaise kamaye  online paise kaise kamaye  game khel kar paytm cash kaise kamaye  hello app se paise kaise kamaye  paytm me paise kamane wala app  mobile se paise kaise kamaye
paytm se paise kaise kamaye



paytm कया है Paytm kya hai –

 पेटीएम क्या है paytm एक मुख्य रूप से पैसों का आदान प्रदान करने का एक बहुत ही big और बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है और मुख्य रूप से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए यूज में किया जाता है और कई सारे बैंक से जुड़े काम भी आप इसकी मदद से आसानी से कर सकते हो और यदि आप ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हो तो आप पेटीएम के माध्यम से भी प्रकार से कर सकते हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे क्या आप किन किन तरीकों से पेटीएम के माध्यम से पैसे कमा पाओगे

Paytm की प्रमुख विशेषताएं-

 आपको हम पहले ही बताया था किpaytm एक बहुत ही विश्वास जनक कंपनी है बहुत सारे लोग  यूज़ करते हैं और काफी पसंद भी करते है
  1.  पेटीएम को आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं जिसके कारण बाद आपको जब भी कोई भुगतान प्राप्त होगा तो आप उसे सीधा अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं जो कि आपको बहुत ही सुविधाजनक लगेगा
  2.  जैसे कि आप जानते हो पेटीएम बहुत ही पॉपुलर  application hai इसलिए आपको इसमें पैसों का आदान प्रदान करने में कोई भी risk नहीं होता है
  3.  पेटीएम ऐप के बहुत सारे फीचर भी है जिनके माध्यम से आप अपने फोन से अपने मनपसंद शॉपिंग कर सकते हैं
  4.  और आप पेटीएम ऐप के माध्यम से बहुत सारे पैसे भी कमा सकत है
 आइए जानते हैं कि आप paytm se paise kaise kamaye आपको क्या-क्या करना होगा आपके सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में विस्तार रूप से समझाई जाएंग इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

Paytm  से किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं(paytm se paise kaise kamaye)

अब वह समय आ गया है जब मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप किस किस तरीके से अपने पेटीएम ऐप के माध्यम से बहुत सारी earning कर  पाओगे

1 Cash back  के माध्यम से paytm से पैसा कमाए 

पेटीएम कैशबैक के कारण है इतना पॉपुलर हुआ है तो आप जानते हैं कि आप कैशबैक की मदद से किस प्रकार पैसे कमा पाओगे 
  1.  यदि आप paytm mall app काuse करते हुए किसी भी प्रकार की वही भी वस्तु का शॉपिंग करोगे तो आपको उस पर कैशबैक मिलेगा 
  2. और इसी के साथ किसी भी प्रकार के मोबाइल रिचार्ज तथा पेमेंट ट्रांसफर पर भी आपको अच्छा case back मिल जाता है
इसलिए यदि आप किसी भी प्रकार की शॉपिंग या कोई भी मोबाइल रिचार्ज तथा किसी भी प्रकार की बिल का भुगतान कर रहे हो तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से कैशबैक के ऑफर को जरूर देखें और उसका लाभ उठाने पर आपको अच्छा खासा लाभ प्राप्त हो सकता है

2. Affiliated marketing करके paytm से पैसा कमाए 

 आज के इस डिजिटल दौर में आपको बहुत सारी ऐसी कंपनियां मिलेगी जो आपको उनके प्रोडक्ट को सेल करवाने पर कमीशन के रूप में कुछ पैसे देते हैं उसी कार्य को हम Affiliated marketing कहते हैं आज के इस दोष में यही सबसे ज्यादा प्रचलित और सबसे ज्यादा perofitibale work बन चुका है और आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप भी कार्य अपने मोबाइल फोन से पेटीएम ऐप के माध्यम से भी कर सकते हो तो आइए जानते हैं कैसे आप पेटीएम ऐप के माध्यम से Affiliated marketing करना स्टार्ट करोगे

You tube se paise kaise kemaye

 पेटीएम के माध्यम से यदि आपको Affiliated marketing करनी है   उसके लिए आपको पेटीएम ऐप को ओपन करे और वहां पर उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट का लिंग वहां से कॉपी करके अपने किसी भी मित्र तथा फैमिली के किसी भी सदस्य और कहीं पर भी शेयर करने पर यदि आपके पास देर किए गए लिंक पर कोई भी चीज होती है तो आपको अच्छा खासा कमीशन मिल जाएगा यदि आपको चाहता कमीशन पाना है तो आप उन प्रोडक्ट का लिंक शेयर करें जो कि वर्तमान में अधिक प्रचलित है

3. अपने प्रोडक्ट सेल करके paytm से पैसा कमाए 

 यदि आप एक दुकानदार है तो आप इसके माध्यम से बहुत ही अधिक लाभ कमा सकते हैं आप अपने व्यवसाय को ऑनलाइन कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट हो देश के किसी भी कोने में पहुंचा सकते हैं और बहुत ही अधिक मात्रा में इससे लाभ प्राप्त कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन देख सकते,

4.  Reselling  करके paytm से पैसा कमाए 

 आज इस बेरोजगारी के दौर में हर कोई चाहता है कि वह किसी ना किसी प्रकार सेearning को बढ़ाएं और ज्यादा कमाए ज्यादा पैसों का लाभ हो उसे इसलिए वह नए-नए तरीकों के पीछे भागता रहता है और बहुत सारे लोग किसी चीज की reselling  करके बहुत अच्छा लाभ प्राप्त कर रहे हैं आप भी पेटीएम ऐप के माध्यम से reselling कर सकते हैं यह बहुत ही आसान है और बेहद फायदेमंद है आइए जानते हैं आप कैसे इस ऐप के माध्यम से reselling करेंगे
 reasoning सबसे पहले आपको करने के लिए सबसे पहले आप पेटीएम ऐप में लॉगिन करना होगा और फिर पेटीएम में जाकर किसी वस्तु पर क्लिक करके उसके link🔗  को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हो

5 promo code से  paym से पैसा कमाए 

पेटीएम अपने ग्राहकों को अपने पास ही रखने के लिए बहुत सारे नए नए ऑफर उनके लिए निकालता रहता है और केस बैक भी देता है किस लिमिटेड अमाउंट पर आपको मिलता ही है आप प्रोमो कोड के माध्यम से और ज्यादा पैसे बचा सकते हो और उन्हें अपने दूसरे काम में यूज ले सकते हो प्रोमो कोड पेटीएम अपने ग्राहकों को समय-समय पर अलग अलग त्योहारों के अनुसार देता रहता है जिनके माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज बिल पेमेंट अर्थात अन्य कोई भी शॉपिंग पर अच्छा खासा मुनाफा कमा पाते हो साथी अगर आप promo code का उपयोग किसी बिल भुगतान अर्थात रिचार्ज तथा किसी शॉपिंग में करते हो तो आपको अपने पेटीएम वॉलेट में केस भी मिलता है इस्माइल के सहायता से आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हो पेटीएम ऐप यूज करके,

7. Game  खेल करके paytm से पैसा कमाए 

 जैसे कि आप लोग जानते ही हैं कि कोई भी कंपनी यह नहीं चाहती है कि उनका ग्राहक उन्हें छोड़ दे या फिर उनके ग्राहक को कुछ बोरियत महसूस हो इसलिए वह अपने नए-नए ऑफर नए नए प्रोडक्ट लॉन्च करती रहती है उसी तरहे paytm अपने बहुत सारे नए नए फीचर लॉन्च किए हैं जैसे कि आप जानते हैं पेटीएम ऐप से पैसे का आदान-प्रदान होता है और कोई वस्तु की बिक्री होती है हम किसी वस्तु को खरीद सकते हैं इसी के साथ साथ बेटियां एक पर गेम खेलने का फीचर भी आ गया है जिससे पेटीएम के ग्राहक वह गेम खेल की पैसे कमा सकते हैं

 इसमें Paytm user ko कुछ साधारण से गेम खेलने होते हैं यदि वह वह गेम जी चाहते हैं जाते हैं तो उनको उनके बदले पैसे मिलते हैं पेटीएम का उपयोग पैसों का दान करने के लिए सभी करते हैं पर कुछ लोग ऐसे हैं जो जहां से अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं और आप भी कैसे वह मुनाफा कमा सकते हैं इसके बारे में हमने विस्तार से बता दिया है आपकी सभी चीजों का यूज़ करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और अपने बचत कर सकता है,

8, Refer and earn करके paytm से पैसा कमाए 

दोस्तों यदि आप पेटीएम एप्स अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Refer and earn  के ऑप्शन पर जाना आपके लिए सबसे लाभदायक होगा क्योंकि इसमें ऐसा होता है कि यदि आप किसी दोस्त था किसी भी व्यक्ति को अपने रेफरल लिंक लिंक के माध्यम से उसको पेटीएम ऐप में ज्वाइन करवाते हो तो आपको एक ज्वाइन करवाने के ₹50 से भी ज्यादा की इनकम हो जाती है इसलिए आपको अपने रिफलिंग से लोगों को ज्वाइन करवा कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं यह बेटियां इसलिए करता है क्योंकि वह चाहता है कि पेटीएम में ग्राहकों की संख्या और अधिक बड़े

9. E-kyc करके paytm से पैसा कमाए  

आप ईकेवाईसी के माध्यम से भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं आप लोगों की केवाईसी कर सकते हैं इसके लिए हमने ऑलरेडी एक आर्टिकल लिखा है वह भी पढ़ सकते हैं जिससे आपको अच्छे खासे नॉलेज प्राप्त होगी कि एक केवाईसी क्या है और कैसे करते हैं

आज आपने क्या नया सीखा 

 हेलो दोस्तों आज हमने क्या नया Sikha आपने यदि की लेख paytm me paise kaise kamaye का लास्ट तक पढ़ा होगा तो आपको पता चल गया होगा कि आप पेटीएम ऐप पर यूज़ करते हुए किस प्रकार अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो फोन अपनी दिनचर्या में और अधिक बचत कर सकते हैं , 
 आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वह सारी चीजें समझ में आ गई होगी जिन जिन माध्यमों से आप पेटीएम से पैसा कमा सकते हैं और इसके लिए आपको किसी अन्य साइट पर जाने की जरूरत नहीं है हम यह चाहते हैं कि आपका समय बर्बाद ना हो इसीलिए हमने आपको इसी आर्टिकल में पूरी जानकारी प्रदान करती है,

यदि फिर भी आपको इससे संबंधित कोई समस्या हो या फिर हमें कोई सलाह देना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं या फिर कमेंट कर सकते हैं हम आपके कमेंट जरूर पड़ेंगे और उनका जवाब भी देंगे,

यदि आपको यह पोस्ट paytm se paise kaise kamaye थोड़ा बहुत भी अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया जैसे कि Twitter Facebook WhatsApp. etc. social media sites share kijiye thanks
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment