कोरोना वायरस क्या है,लक्षण और इसका इलाज मिला या नहीं (Coronavirus in hindi)

कोरोना वायरस क्या है ?

कोरोना वायरस इंसान के फेफ़ड़ों में घातक संक्रमण करता है.शोधकर्ताओं का कहना है कि ये नया कोरोना वायरस  चीनी हॉर्सशू चमगादड़ में मिलने वाले वायरस से मिलता जुलता है. “ये सार्स वायरस की ही तरह का है इस कारण इससे डर और भी अधिक है.
इस ख़ास वायरस की एक बड़ी फैमिली है जिसमें से केवल छह वायरस ही इंसान को संक्रमित कर सकते हैं. माना जा रहा है, v  कि इंसानों में बीमारी फैलाने वाला कोरोना वायरस इस फैमिली का सांतवा सदस्य है.इसे पहले कोरोना वायरस के पाए गए मामलों का नाता वुहान के साउथ चाइना सी-फूड होलसेल मार्केट से बताया जाता रहा है. लेकिन 1 दिसंबर 2019 से संक्रमण से जुड़े दस्तावेज़ इस ओर इशारा करते हैं कि इस कोरोना वायरस का वुहान के सी-फूड मार्केट से कोई नाता नहीं है.अपने आकार में क्राउन (कांटों वाला) जैसा दिखने के कारण इस वायरस का नाम कोरोना पड़ा है. कोरोना वायरस इंसान के फेफ़ड़ों में घातक संक्रमण करता है.

कोरोना वायरस स्रोत क्या है ?

संमदर में पाई जाने वाली बेलुगा व्हेल (सफ़ेद व्हेल) कोरोना वायरस  की कैरियर हो सकती है. लेकिन वुहान के सी-फूड मार्केट में कई जंगली जीवित जानवर रखे जाते हैं, जिनमें मुर्गियां, चमगादड़, खरगोश और सांप मुख्य हैं. इन जानवरों में से कोई भी इस घातक वायरस का स्रोत हो सकता है.
शोधकर्ताओं का कहना है कि ये नया कोरोना वायरस चीनी हॉर्सशू चमगादड़ में मिलने वाले वायरस से मिलता जुलता है. ये हो सकता है कि इन चमगादड़ों के शरीर से वायरस दूसरे जानवर के शरीर में आया हो.
शोधकर्ताओं का कहना है कि ये नया कोरोना वायरस चीनी हॉर्सशू चमगादड़ में मिलने वाले वायरस से मिलता जुलता है.

कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण ;-

इस वायरस का इन्क्यूबेशन पीरियड (संक्रमण और लक्षण दिखने के बीच की वक्त) एक से 14 दिन तक हो सकता है.
  • सबसे पहले संक्रमित व्यक्ति के शरीर का तापमान बढ़ जाता है  
  • उसे बुखार आता है 
  • जिसके बाद उसे सूखी खांसी होती है. 
  • एक सप्ताह बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होती है
 इसके लिए ख़ास टीके का ईजाद नहीं होता विश्व की चिंता बनी रहेगी.

 कोरोना वायरस का इलाज ;-

थाइलैंड के डॉक्टरों का मानना है कि उन्होंने  खोज निकाला कोरोना वायरस का इलाज, 48 घंटे में ठीक हो सकता है मरीज!
वहां के डॉक्टरों ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि उन्होंने एक 71 साल की महिला को करोना वायरस से मुक्ति दिला दी है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने इस वायरस का इलाज कॉकटेल से बनाया है।

 

कई देशों के नागरिकों को चीन न जाने की सलाह दी गई है। वहीं कुछ देशों ने चान के लिए अपनी उडाने रद्द कर दी है। विश्व स्वस्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। 
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment