(What is black fungus in hindi? And when does it happen?) एक तरफ जहां कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है कोरोना वायरस के कारण दुनिया में लाखों लोगों की जान अभी तक जा चुकी है। कोरोना के बदलते स्वरूप लोगों के लिए बहुत मुश्किल बढ़ा रहे हैं। जहां लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बहुत डरे हुए हैं अब उसी के साथ ब्लैक फंगस नाम भी डर बना रहा है। हमारे देश भारत में कोरोना मरीज के साथ-साथ ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय बनी हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के साथ-साथ ब्लैक फंगस हो सकता है। Black fungus उन मरीजों को हो सकता है जो आईसीयू में है या उन्हें पहले से ही मधुमेह या एचआईवी जैसी बीमारियां हो रखी है।
क्या है ब्लैक फंगस? और कब होता है? What is black fungus? And when does it happen in hindi?
Black fungus यानी म्यूकोरमायकोसिस एक आंखों से जुड़ी बीमारी है इसका संक्रमण होने पर मरीज की आंखों की रोशनी भी जा सकती है। आईसीएमआर ने बताया है कि ब्लैक फंगस बीमारी शरीर के अन्य अंगों पर भी बहुत तेजी से असर डालता है। आपको बता दें कि black fungus बीमारी कोरोना से ठीक हो जाने के बाद या जिन का इलाज चल रहा है उन मरीजों में अधिक देखने को मिल रहा है। भारत में अभी तक इस इंफेक्शन के बहुत मामले सामने आ चुके हैं इस पर बहुत तेजी से रिसर्च का काम चल रहा है तथा इस पर जल्द ही काबू पाने की पूरी कोशिश चल रही है।
Black fungus kya hai |
दालचीनी क्या होती है? दालचीनी खाने के क्या-क्या फायदे तथा नुकसान है?
Black fungus ओर कोरोना वायरस में सम्बद्ध
ब्लैक फंगस बीमारी म्युकोर्मीसेट्स नामक सूक्ष्म जीवों के समूह के कारण फैलती है यह जोकि प्राकृतिक रूप से पर्यावरण में मौजूद रहते हैं और यह अधिकतर मिट्टी में तथा खाद पतियों एवं कार्बनिक पदार्थों के अपशिष्ट में उपस्थित होते हैं। आमतौर पर तो हमारा इम्यून सिस्टम इस प्रकार के फंगल इन्फेक्शन को आसानी से खत्म कर देता है लेकिन कोरोनावायरस से ग्रसित होने के कारण हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है क्योंकि कोविड-19 का इलाज करने में प्रयुक्त दवाइयां इम्यून सिस्टम पर प्रभाव डालती है यही कारण है कि कोरोनावायरस के मरीजों को ब्लैक फंगस के कारक म्युकोर्मीसेट्स जीवो के हमले से हमारे शरीर को बचाने में इम्यून सिस्टम असफल रहता है इसी कारण यह नया खतरा सामने आया है।
ओट्स क्या होता है, ओट्स को खाने के क्या-क्या फायदे तथा नुकसान है?
ब्लैक फंगस के लक्षण
ब्लैक फंगस का प्रभाव ज्यादातर उन्हीं कोविड-19 मरीजों पर अधिक देखा गया है जी ने पहले से डायबिटीज यानी मधुमेह रोग का सामना करना पड़ता हो। विशेषज्ञों के अनुसार ब्लैक फंगस के कारण बुखार, सिर दर्द, आंखों में दर्द, नाक बंद होना, इसके अलावा भी देखने की क्षमता पर प्रभाव पड़ना इसके लक्षण है।
papita khane ke fayde aur nuksan in hindi
ब्लैक फंगस होने के कारण
ब्लैक फंगस संक्रमण म्युकोर्मीसेट्स जीवो के समूह के कारण होते हैं जिसे म्युकोरमायकोसिस कहते हैं। इस प्रकार के मोल्डो पूरे पर्यावरण में विद्यमान रहते हैं। ब्लैक फंगस प्रमुख रूप से उन लोगों को हो सकता है जिन्हें कोई स्वास्थ्य समस्याएं है या जो दवाइयां ले रहे हैं अथार्थ जिनकी इम्यूनिटी मजबूत ना हो।
क्या होता है चिया बीज ? इसे खाने के क्या-क्या फायदे तथा नुकसान हैं?